वान्या धीमान ने सेकंड स्कूल इंटर्नशिप स्केटिंग चेम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीत लिया कर हरिद्वार का मान बढ़ाया
डीपीएस रूद्रपुर में अंडर 9 के स्केटिंग कंपटीशन में होनहार बेटी #Vanya_Dhiman को गोल्ड मेडल जीत कर अपने परिवार के साथ साथ धीमान ब्राह्मण समाज और विश्वकर्मा समाज का नाम रोशन किया है। वान्या धीमान हरिद्वार के श्री ओमपाल धीमान की पौत्री और श्री मनीष धीमान की सुपुत्री है। वान्या धीमान इससे पहले भी कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। वान्या धीमान की इस उपलब्धि पर परिवार प्रसमाज में खुशी की लहर है। बिटिया के उज्जवल भविष्य की विश्वकर्मा वैदिक कामना करती है।