कल्पना धीमान को विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के महिला प्रभार की कमान
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के उप प्रधान लादूराम जांगिड़ को विश्वकर्मा एज्युकेशन ट्रस्ट का प्रधान बनाये जाने पर 16 नवम्बर को प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़ गंज कार्यकारिणी समिति द्वारा लादूराम जांगिड़ के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस स्वागत समारोह में मान्य प्रधान लादूराम जांगिड़ ने अपनी कार्यकारिणी में अशोक विहार दिल्ली निवासी न्यूरोथेरेपिस्ट एवं समाज सेविका श्रीमती कल्पना धीमान धर्म पत्नी सुनील कुमार धीमान को महिला प्रभारी पद पर नियुक्त कर मातृशक्ति का गौरव बढ़ाया है। श्रीमती धीमान को महिला प्रभारी बनाकर विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट के प्रधान जी ने समाज को यह संदेश दिया है कि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा और उसकी सहयोगी संस्था विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट स्त्री पुरुष में कोई भेदभाव नहीं करता। अंगिरा वंशज समाज में आज भी वैदिक काल की तरह स्त्रियों का आदर सत्कार और सम्मान किया जाता है।
अंगिरा वंशज कल्पना धीमान को महिला प्रभारी बनाएं जाने पर आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यपाल वत्स महाराज, प्रवक्ता घेवरचन्द आर्य, प्रादेशिक सभा दिल्ली प्रदेश मंत्री ब्रह्मानन्द शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है, जिसमे लिखा की- आपका यह दायित्व नारी शक्ति, शिक्षा और समाज सेवा के क्षैत्र में समाज की बहनों और मातृशक्ति के लिए एक आदर्श प्रेरणा बनकर उभरे और आपके नैतृत्व में ट्रस्ट ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित करें।
रिपोर्ट - घेवरचन्द आर्य
x




